Tuesday, 2 January 2024

आप सभी का सादर स्वागत।

मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आचार्य महाश्रमण जी के घाटकोपर आगमन के उपलक्ष्य में तेरापंथ जैन समाज, घाटकोपर द्वारा आयोजित जन सभा में मुझे अपना विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

7 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे, 60 फीट रोड, स्टारबक्स के सामने सभा पंडाल में आयोजित इस सभा में, मैं "अध्यात्म और विज्ञान का समाज के विकास में योगदान" विषय पर अपना व्याख्यान दूंगा।

यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस मंच पर अध्यात्म महापुरुष, युगप्रवर्तक, मुनीश्रेष्ठ आचार्य महाश्रमण जी की उपस्थिति से यह सभा शोभायमान होगी।

लाइंस क्लब कुर्ला के मेरे सभी मित्रों, और सम्माननीय देवियों और सज्जनों से मेरा सादर अनुरोध है कि इस विशेष अवसर पर पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

आपकी उपस्थिति से न केवल मुझे प्रेरणा मिलेगी बल्कि इस विषय पर चर्चा को और अधिक सार्थक बनाया जा सकेगा।