Saturday, 23 November 2024

A Proud Moment at the Discussion Meeting on Radiation Technology at Mumbai, India

I was glad to be part of a significant event on November 19, 2024, at the Sun-n-Sand Hotel, Juhu Beach, Mumbai, during the "Discussion Meeting" between the Cancer Research Group of BARC and the Armed Forces Radiobiology Research Institute (AFRRI), Bethesda, USA. The theme of the meeting, "New Progress on Radiation Technology for the Treatment of Cancer Patients," brought together some of the brightest minds in the field of radiation research and oncology.

One of the most memorable moments for me was presenting the Society for Radiation Research (SRR) commemorative booklet to Dr. Nagraj Huilgol, former President of SRR India, a respected cancer physician specialist, and Chief of the Radiation Oncology Department at the esteemed Nanavati Hospital and Research Centre, Mumbai.
As the Founder President of SRR India, it was a proud moment to share this compilation, which reflects our collective journey, achievements, and vision for the future. Handing it over to Dr. Huilgol, who has contributed so much to the field, was truly special.

This meeting reaffirmed the power of collaboration between institutions like BARC and AFRRI in advancing cancer treatment technologies and improving patient care worldwide. It was inspiring to see such passion and dedication in action.


Tuesday, 2 January 2024

आप सभी का सादर स्वागत।

मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आचार्य महाश्रमण जी के घाटकोपर आगमन के उपलक्ष्य में तेरापंथ जैन समाज, घाटकोपर द्वारा आयोजित जन सभा में मुझे अपना विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

7 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे, 60 फीट रोड, स्टारबक्स के सामने सभा पंडाल में आयोजित इस सभा में, मैं "अध्यात्म और विज्ञान का समाज के विकास में योगदान" विषय पर अपना व्याख्यान दूंगा।

यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस मंच पर अध्यात्म महापुरुष, युगप्रवर्तक, मुनीश्रेष्ठ आचार्य महाश्रमण जी की उपस्थिति से यह सभा शोभायमान होगी।

लाइंस क्लब कुर्ला के मेरे सभी मित्रों, और सम्माननीय देवियों और सज्जनों से मेरा सादर अनुरोध है कि इस विशेष अवसर पर पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

आपकी उपस्थिति से न केवल मुझे प्रेरणा मिलेगी बल्कि इस विषय पर चर्चा को और अधिक सार्थक बनाया जा सकेगा।


Sunday, 10 December 2023

विज्ञान प्रदर्शनी 2023-2024 में मेरी उपस्थिति

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सांताक्रुज, मुंबई में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी 2023-2024 में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

7 दिसंबर 2023 को आयोजित इस कार्यक्रम में, प्राचार्य श्रीमती मालवांकर, डॉ. रविंद्र शुक्ला, पूर्व शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती नवनाथ वानवे, उप निदेशक, शिक्षा विभाग, महाराष्ट्र सरकार, और श्री राकेश दुबे, संचालक, हिंद सेवा संस्थान समूह, मुंबई, ने मेरा स्वागत और सम्मान किया।